हरियाणा के अंबाला जिले में एक नालाबिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ तीन साल तक बलात्कार किया गया. लड़की ने गर्भवती हो जाने के बाद जब प्रेमी पर विवाह करने का दबाव बनाया तो वह शादी के वादे से मुकर गया. दुखी होकर लड़की ने पुलिस थाने में प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
अंबाला शहर में रहने वाली नाबालिग लड़की की दोस्ती तीन साल पहले नकुल नामक एक लड़के से हो गई थी. नकुल ने लड़की को पूरी तरह से अपने बस में कर लिया. दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए. प्रेमी लड़की को शादी का झांसा देता रहा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. कुछ दिन पहले ही लड़की को अचानक पता चला कि वह गर्भवती हो गई है.
लड़की ने फौरन इस बारे में अपने प्रेमी नकुल से बात की और उस पर शादी करने का दबाव बनाया. तब प्रेमी का असल रूप सामने आया. उसने लड़की से शादी करने से साफ इनकार दिया. और लड़की को जान से मारने की धमकी देने लगा. प्रेमी से धोखा खाकर लड़की बुरी तरह से टूट गई. परेशान होकर उसने पुलिस का रुख किया.
लड़की अंबाला के महिला थाने पहुंची और प्रेमी नकुल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया. लड़की ने नकुल पर आरोप लगाया कि वह तीन साल से शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. इस बीच वह पहले भी गर्भवती हुई थी तो उसने गर्भपात करा दिया था. लेकिन अब वह शादी से इनकार कर रहा है.
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर नकुल के खिलाफ बलात्कार मामला दर्ज कर लिया गया है. लड़की का मेडिकल कराने के बाद मामले की जांच की जा रही है. आरोपी अभी फरार है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.