उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर एक विवाहित महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को जलाकर मार डाला.
यह घटना जिले के दोघट क्षेत्र में हुई. जहां रहने वाले 35 वर्षीय देशपाल की पत्नी के सतीश नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे. इस बात लेकर उनमे अक्सर झगड़ा होता था. सोमवार की शाम जब देशपाल घर आया तो उसने अपनी पत्नी राखी और सतीश को आपत्तिजनक हालत में देख लिया.
यह देखकर देशपाल का गुस्सा भड़क गया. उसकी सतीश के साथ हाथापाई भी हो गई. इसी दौरान पत्नी राखी ने अपने प्रेमी सतीश की मदद से देशपाल के ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेल दिया और आग लगा दी. गम्भीर रूप से झुलस जाने की वजह से देशपाल की मौत हो गई.
इस वारदात को अंजाम को देकर राखी और सतीश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस सिलसिले में राखी और सतीश के खिलाफ हत्या मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है. देशपाल की लाश को पोस्टमार्टम के बाद उसके घरवालों को सौंप दिया गया.
इनपुट- भाषा