scorecardresearch
 

UP: प्रेमिका की मांग में भरा सिंदूर, फिर पेड़ से लटक प्रेमी जोड़े ने कर ली खुदकुशी

युवती के घरवालों को जब उसके प्रेम संबंध के बारे में पता चला तो उन्होंने आनन-फानन में उसकी कहीं और शादी तय कर दी. युवती का 13 जून को विवाह होने वाला था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक प्रेमी युगल द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रविवार की सुबह जब गांव वालों की नींद खुली तो पेड़ पर गांव के ही एक युवक और एक युवती की लाश लटकी देख सभी के होश उड़ गए. तत्काल पुलिस को सूचित किया गया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग में खुदकुशी का लग रहा है. दोनों युवक और युवती उसी गांव के रहने वाले हैं.

पुलिस ने मृतक प्रेमी युगल की पहचान 19 वर्षीय यशोदा उर्फ मंडोला और 24 वर्षीय विद्यासागर के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि फांसी लगाने से पहले दोनों ने शादी की और युवक ने युवती की मांग में सिंदूर भी भरा.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मृत युवक के हाथ में और जिस रस्सी से फांसी लगाई गई है उसमें भी सिंदूर लगा मिला. यह घटना सोनभद्र के कोन थान क्षेत्र में पड़ने वाले असनाबाध गांव की है. जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

युवती के घरवालों को जब उसके प्रेम संबंध के बारे में पता चला तो उन्होंने आनन-फानन में उसकी कहीं और शादी तय कर दी. युवती का 13 जून को विवाह होने वाला था. मृतकों के घरवालों ने बताया कि दोनों एक-दूसरे से चोरी छिपे मिला करते थे.

युवती ने घरवालों से अपनी शादी का विरोध भी किया, लेकिन घरवालों ने उसकी एक नहीं सुनी. इस बीच वह अपने प्रेमी से फोन पर बात करती रही. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच आखिरी बार फोन पर घटना वाले दिन यानि रविवार को तड़के 3:54 बजे के करीब बात हुई थी.

बताते हैं कि रविवार तड़के दोनों ने फोन पर बात की और घर से कुछ दूरी पर स्थित एक बबूल के पेड़ के पास मिले, जहां फांसी लगाकर खुदकुशी करने से पहले विद्यासागर ने यशोदा के मांग में सिंदूर भी भरा. दोनों शवों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में पोस्टमार्टम करवाया गया.

Advertisement
Advertisement