उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक निजी पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान से पुलिस ने एक युगल जोड़े के शव बरामद किए हैं. दोनों को गोली लगी थी. पुलिस के मुताबिक प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मार कर हत्या करने के बाद खुद ही गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रमेश भारतीय ने बताया कि रोजा थाना क्षेत्र में संचालित एक निजी पॉलिटेक्निक कॉलेज के सुनसान मैदान से पुलिस ने एक युवक और युवती का शव बरामद किया है, दोनों की मौत गोली लगने से हुई है. युवक के बैग से आठ जिंदा कारतूस और शवों के पास एक तमंचा पड़ा मिला है.
एसपी ने बताया कि दोनों के पास से मिले दस्तावेजों से युवक की पहचान 23 वर्षीय फिरोज सिद्दीकी और 20 वर्षीय गुंजा शर्मा निवासी बड़ा गांव के रूप में हुई है. लड़की के घर पुलिस भेज कर सूचना दी गई, तो उसके परिजनों का कहना था कि वह घर से सिलाई सीखने का बहाना करके गई थी.
एसपी ने ग्रामीणों से बातचीत के आधार पर बताया कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, अलग-अलग समुदायों से होने की वजह से परिजन विरोध करते थे. आशंका जाहिर की जा रही है कि पहले युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली होगी.
शाहजहांपुर पुलिस ने इस केस में ऑनर किलिंग से इनकार नहीं किया है. पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल कर रही है. दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.