लखनऊ के गोमतीनगर में बने जनेश्वर मिश्र पार्क में 22 वर्षीय बीटेक छात्र शिवम सिंह की झील में डूबने से मौत हो गई है. हादसा उस वक्त हुआ जब शिवम अपने तीन दोस्तों के साथ पार्क में घूमने पहुंचा था. मृतक शिवम के पिता श्रीपाल सिंह सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात हैं.
लखनऊ के गोमतीनगर में बने जनेश्वर मिश्र पार्क में शुक्रवार को शिवम सिंह अपने दोस्तों के साथ पार्क में घूमने गया था. तभी शिवम ने किसी अन्य व्यक्ति को देखकर पैर से झील के पानी को छूने की कोशिश की. तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वो सीधा झील में जा गिरा. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
दोस्त ने की बचाने की कोशिश
शिवम को बचाने के लिए उसका एक दोस्त आकाश पानी में कूदा लेकिन शिवम को तैराकी नहीं आने की वजह से उसको पकड़ने की कोशिश में आकाश भी पानी में डूबने लगा. आसपास के लोगों ने जब ये नाजरा देखा तो उन्होंने झील में छलांग लगा दी और दोनों दोस्तों को बाहर निकाला. आकाश तो बाहर आने के बाद ठीक था लेकिन शिवम की हालत को देखते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नोएडा से बीटेक कर रहा था शिवम
शिवम नोएडा में रहकर बीटेक की पढाई कर रहा था. कुछ दिन पहले ही वह अपने घर लखनऊ आया था. शिवम के पिता श्रीपाल सिंह लखनऊ सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात हैं. पुलिस ने शिवम के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.