scorecardresearch
 

लखनऊ बना सोने की तस्करी का हब, दुबई-नेपाल-कोलकाता से हो रही स्मगलिंग

लखनऊ में तीन रूट से तस्करी का सोना आता है. सर्वाधिक कोलकाता, दूसरे नंबर पर नेपाल और तीसरे नंबर पर दुबई रूट है. दुबई से आने वाला सोना तो कभी-कभी पकड़ा भी जाता है, लेकिन कोलकाता से आने वाला नहीं पकड़ा गया.

Advertisement
X
सोने की तस्करी की सबसे बड़ी मंडी बनी लखनऊ (फाइल फोटो-ANI)
सोने की तस्करी की सबसे बड़ी मंडी बनी लखनऊ (फाइल फोटो-ANI)

Advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सोने की तस्करी की सबसे बड़ी मंडी बन चुकी है. यहां के अमीनाबाद, चौक, आलमबाग, इंदिरानगर, गोमतीनगर में एक दिन में 60 से 70 किलो सोने का कारोबार होता है. सोने पर 12.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी और 3.0 प्रतिशत जीएसटी के चलते इसकी तस्करी को पंख लग गए हैं.

दुबई समेत कई देशों में सोना 4.20 लाख रुपये प्रति किलो सस्ता है, यानी प्रति किलो 31.50 लाख रुपये है. यही सोना जब लखनऊ पहुंचता है तो इस पर 12.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी व 3.0 फीसदी जीएसटी लगने से इसकी कीमत 35.70 लाख रुपये किलो पहुंच जाती है. इस कीमत के चलते सोने की तस्करी को बढ़ावा मिल रहा है.

सोना कारोबारी बताते हैं कि लखनऊ में तीन रूट से तस्करी का सोना आता है. सर्वाधिक कोलकाता, दूसरे नंबर पर नेपाल और तीसरे नंबर पर दुबई रूट है. दुबई से आने वाला सोना तो कभी-कभी पकड़ा भी जाता है, लेकिन कोलकाता से आने वाला नहीं पकड़ा गया. कोलकाता और नेपाल के रास्ते आने वाला तस्करी का सोना, लोहे के स्पेयर पार्ट्स के रूप में ढालकर लाया जाता है. इस सोने पर पेंट कर देते हैं, जिससे उसकी पहचान करना आसान नहीं होता.

Advertisement

स्पेयर पार्ट्स के रूप में नेपाल से आने वाला तस्करी का सोना कार के जरिये लाया जा रहा है. लखनऊ के अधिकतर बड़े खरीदार जो पहले शत-प्रतिशत सोना बैंक से खरीदते थे, उन्हें अब तस्करी का सोना खरीदना पड़ रहा है. ऐसे खरीददारों ने तस्करी का सोना खरीदने के लिए कमीशन पर एजेंट रखे हैं. ये एजेंट तस्करों से सोना लेकर खरीदारों को देते हैं.

मुनाफे के इस खेल ने लखनऊ को सोना तस्करो का पसंदीदा जगह बना दिया है. नतीजा ये कि पिछले एक साल मे ही लखनऊ के एयरपोर्ट करीब 7 करोड़ रूपयों का सोना पकड़ा जा चुका है, जिसमें से ज्यादातर दुबई से लाया गया था.

Advertisement
Advertisement