scorecardresearch
 

लखनऊ: हॉस्पिटल के मैनेजर की हत्या, घर में खून से लथपथ हालत में मिला शव

हॉस्पिटल के मैनेजर विश्वजीत पुंडीर अपने कमरे में खून से लथपथ हालत में मिले. घायल हालत में परिवारवालों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

लखनऊ मिडलैंड हॉस्पिटल के मैनेजर की हत्या कर दी गई है. हॉस्पिटल के मैनेजर विश्वजीत पुंडीर बुधवार को अपने कमरे में खून से लथपथ हालत में मिले. घायल हालत में परिवारवालों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कमरे में फैला खून और उनके शरीर पर मिले जख्म घटनास्थल पर मारपीट की ओर इशारा कर रहे हैं. लखनऊ पुलिस की टीम, डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. ये घटना गोमतीनगर के विश्वास खंड 3 में हुई है.

पुलिस के मुताबिक, मृतक के पिता ब्रिज कॉरपोरेशन से रिटायर हुए हैं. घटना के वक्त घर में केवल तीन लोग मौजूद थे. कमरे में जहां उनका शव मिला वहां चारों तरफ खून पसरा मिला है. इससे साफ है कि हत्या के वक्त उनके साथ काफी जोर जबरदस्ती की गई. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी है.

Advertisement
Advertisement