scorecardresearch
 

कमलेश तिवारी की पत्नी किरण को जान से मारने की धमकी, उर्दू में लिखा गया खत

हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अब उनकी पत्नी किरण तिवारी को जान से मारने की धमकी मिली है. हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या पिछले महीने 18 अक्टूबर को लखनऊ में कर दी गई थी.

Advertisement
X
कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी (फाइल फोटो- ANI)
कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी (फाइल फोटो- ANI)

Advertisement

  • 18 अक्टूबर को कमलेश तिवारी की कर दी गई थी हत्या
  • हिन्दू समाज पार्टी की अध्यक्ष हैं किरण तिवारी

हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी को जान से मारने की धमकी मिली है. हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या पिछले महीने 18 अक्टूबर को लखनऊ में कर दी गई थी.

14 नवंबर को कमलेश तिवारी की पत्नी के आवास पर खत भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई है. किरण तिवारी को घर के अंदर यह धमकी भरा पत्र मिला. यह पत्र 9 पन्ने का है, जिसमें 2 पन्ना उर्दू भाषा में लिखे गए हैं और इसका अनुवाद करने पर किरण तिवारी को जान से मारने की धमकी का पता चला.

18 अक्टूबर को कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनकी पत्नी किरण तिवारी ने अपने पति की जिम्मेदारी संभाली है. किरण तिवारी को हिन्दू समाज पार्टी की अध्यक्ष बनाया गया है. लखनऊ में कमलेश तिवारी से मिलने का बहाना बनाकर अशफाक और मोइनुद्दीन उनके घर पहुंचे थे और चाकू मारकर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी थी.

Advertisement

हाईप्रोफाइल कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किरण तिवारी से मुलाकात की थी. इस दौरान किरण तिवारी ने अपने पति कमलेश तिवारी के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की थी.

Advertisement
Advertisement