लखनऊ में शनिवार का दिन अपराधियों के नाम रहा. ट्रांस गोमती इलाके में 7 घंटे के भीतर हुई तीन हत्याओं से एक बार फिर राजधानी दहल गई है. अज्ञात हमलवारों ने विकास नगर में माफिया मुन्ना बजरंगी के साले पुष्पजीत सिंह की भी गोली मारकर हत्या कर दी.
7 घंटे में तीन हत्या
दिनदहाड़े गोमतीनगर इलाके में रितेश नाम के युवक की हत्या को कुछ घंटे ही बीते थे कि विकास नगर में बाइक सवार
बदमाशों ने थाना विकास नगर इलाके में कार सवार दो लोगों को अंधाधुंध गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया. इन्हीं में से
एक मुन्ना बजरंगी का साला पुष्पजीत था. पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
विकास नगर का पॉश इलाका सेक्टर तीन बीती रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार दो लोगों को बाइक सवार दो बदमाश कई राउंड गोलिया मारकर मौके से फरार हो गए. 100 नंबर की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्रीय एसपी और एसएसपी पहुंचे और दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
हमलवारों ने की दनादन फायरिंग
मुन्ना बजरंगी का साला पुष्पजीत पेशे से ठेकदार थे, जबकि उनका दूसरा साथी संजय मिश्र जौनपुर में एक कॉलेज का लेक्चरर
थे. एसएसपी राजेश पाण्डेय का कहना है कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक काले रंग की पल्सर से दोनों बदमाश कार के पास
पहुंचे, जिन्हें देखते ही कार में सवार दोनों युवकों ने गाड़ी को तेज दिशा में भगा दिया. लेकिन आगे एक खम्बे से उनकी कार
टकरा गई और दोनों बदमाशों ने कार के दरवाजे खोलकर दोनों छोर से उन्हें कई गोलियां मारकर मौत के घाट उतार डाला.
गैंगवार में हुई हत्या!
माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी के साले की हुई हत्या गैंगवार का नतीजा मानी जा रही है. लखनऊ पुलिस के लिए इस गैंगवार को
रोकना बड़ी चुनौती है.