उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े डकैती की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. डकैतों ने कानपुर-लखनऊ हाइवे पर गोल्ड डिलीवरी वैन पर धावा बोल दिया. इस दौरान उन्होंने वैन के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी. और करोड़ों रूपये का सोना लूट कर फरार हो गए.
दिन दहाड़े हुई लूट की इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. वारदात को हाइवे पर बजहेरा ग्राम के पास अंजाम दिया गया. हथियारों से लैस डकैत बोलेरो में सवार होकर आए थे. उन्होंने आते ही गोल्ड डिलीवरी वैन पर हमला बोल दिया. जब गार्ड और ड्राइवर ने विरोध किया तो डकैतों ने उन्हें गोली मार दी.
गोली लगने से वैन चालक हरीशचंद की मौके पर ही मौत हो गई . जबकि गार्ड को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. यह वैन सीकवेल लॉजिस्टिक कुरियर कंपनी की थी. जो कई किलों सोना लेकर कानपुर से लखनऊ जा रही थी. घटना की खबर लगते ही लखनऊ के आईजी ज़की अहमद ने खुद घटना स्थल का मुआयना किया.
पुलिस ने दोनों जिलों की सीमा सील करके नाकेबंदी कर दी है. बदमाशों की तलाश की जा रही है. इस मामले में कई लोगों से पूछताछ भी की जा सकती है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.