scorecardresearch
 

लखनऊ से सहायक पासपोर्ट अधिकारी गिरफ्तार, भ्रष्टाचार के आरोप

उत्तर प्रदेश एटीएस टीम ने लखनऊ में पासपोर्ट सेवा केन्द्र पर तैनात सहायक पासपोर्ट अधिकारी सुधाकर रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर विवेचना के दौरान सबूतों से छेड़छाड़ और पासपोर्ट जारी करने में भ्रष्टाचार करने के आरोप हैं.

Advertisement
X
UP ATS इस मामले में पहले ही 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है
UP ATS इस मामले में पहले ही 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है

Advertisement

उत्तर प्रदेश एटीएस टीम ने लखनऊ में पासपोर्ट सेवा केन्द्र पर तैनात सहायक पासपोर्ट अधिकारी सुधाकर रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर विवेचना के दौरान सबूतों से छेड़छाड़ और पासपोर्ट जारी करने में भ्रष्टाचार करने के आरोप हैं.

यूपी एटीएस की टीम ने सहायक पासपोर्ट अधिकारी सुधाकर रस्तोगी को 255, रामनगर कालोनी, ऐशबाग, लखनऊ से गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ थाना एटीएस, गोमतीनगर लखनऊ पर अभियोग संख्या 7/2017 के अंर्तगत आईपीसीधारा की धारा 419/420/467/468/471 और 12 पासपोर्ट अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

उल्लेखनीय है कि UP ATS ने बीती 27 मार्च को लखनऊ में पांच स्थानों पर दबिश देकर पासपोर्ट कार्यालय के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत से पैसा लेकर जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था.

यह गिरोह कुछ लोगों के सामान्य पासपोर्ट को जाली दस्तावेजों के आधार पर ECNR (Emigration Check Not Required) पासपोर्ट में तब्दील करा देता था. इस गिरोह के सरगना कुलविंदर सिंह और मारूफ समेत छः लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

सभी आरोपी लखनऊ के रहने वाले हैं. जिनके पास से कुल 73 पासपोर्ट, लैपटॉप, कम्प्यूटर प्रिन्टर और अन्य अवैध कागजात आदि बरामद हुए थे.

Advertisement
Advertisement