यूपी की राजधानी लखनऊ के जिंगो क्लब एंड रिसोर्ट में पुलिस ने एक रेव पार्टी पर छापा मारकर 150 से अधिक लड़के-लड़कियां को हिरासत में लिया. छापे के दौरान सभी लोग नशे में झूम रहे थे. क्लब से शराब, बियर के कैन सहित कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गई हैं.
जानकारी के मुताबिक, शहर के बक्शी का तालाब इलाके में चल रहे जिंगो क्लब एंड रिसोर्ट में पुलिस ने शनिवार दोपहर अचानक छापा मार दिया. क्लब में 150 से अधिक लड़के-लड़कियां वहां नशे की हालत में झूम रहे थे. पुलिस को देखकर सब भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया.
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद लड़के-लड़कियां माफी मांगने लगे. पुलिस ने सभी को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया. पार्टी संचालक आकाश दीक्षित का कहना था कि वहां नियमों के विरुद्ध कोई भी काम नहीं हो रहा था. किसी ने 100 नंबर पर सूचना दी थी कि वहां पर गलत हो रहा था. इसके बाद पुलिस ने पार्टी बंद करा दी.
थाना प्रभारी विजय शंकर यादव ने बताया कि बक्शी के तालाब के पास रहने वाले लोगों ने सूचना दी थी कि वहां एक रिसोर्ट में पार्टी चल रही है. वहां लड़के-लड़कियां शराब पीकर शोर मचा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने वहां छापा मारकर पार्टी बंद करा दिया. पार्टी संचालक सहित पांच बाउंसरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.