उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने एक घर पर धावा बोलकर दो सगी बहनों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के पीछे बदमाशों का मकसद अभी साफ नहीं है. हालांकि मामले को लूट से जोड़ कर देखा जा रहा है.
डबल मर्डर की यह वारदात लखनऊ जिले के रतौली गावं की है. थाना बंथरा इलाके के इस गांव में राम खिलावन अपने परिवार के साथ रहते हैं. बीती रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोल दिया. एक कमरे में राम खिलावन की दो बेटियां सो रही थी. बदमाश उस कमरे में गए तो वे दोनों जाग गई.
जब दोनों बहनों ने शोर मचाया तो बदमाशों ने तेजधार हथियार से हमला करके बीस वर्षीय रेखा और 17 साल की सविता को मौत की नींद सुला दिया. लड़कियों की आवाज़ सुनकर परिवार के लोग जाग गए. मगर इससे पहले ही बदमाश मौके से फरार हो गए.
इस दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. मौका-ए-वारदात पर छानबीन करने के बावजूद पुलिस हत्या की साफ वजह नहीं बता पा रही है. हालांकि इस हत्याकांड को लूट की वारदात से जोड़कर देखा जा रहा है.
मामले की गुत्थी को सुलझाने की लिए क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया है. इस मामले में राम खिलावन के कुछ करीबी लोग भी पुलिस जांच के दायरे में हैं. पुलिस ने दोनों बहनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. इस वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.