scorecardresearch
 

लखनऊ: सिपाहियों ने देर रात महिला एसआई से की अभद्रता

देर रात उनमें से एक सिपादी अचानक जाग गया और महिला एसआई के पास आकर बदतमीजी करने लगा. कहासुनी होने लगी. दूसरा सिपाही भी वहीं मौजूद था. सुबह होते ही पीड़िता ने इस बारे में आला अफसरों को शिकायत की.

Advertisement
X
इस मामले में अभी तक आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है (फाइल फोटो)
इस मामले में अभी तक आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है (फाइल फोटो)

Advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला सब इंस्पेक्टर के साथ अभद्रता किए जाने मामला सामने आया है. पीड़िता 1090 वूमेन पावर लाइन में तैनात है. उसने दो सिपाहियों पर अभद्र व्यवहार करने का इल्जाम लगाया है. ये मामला एडीजी तक जा पहुंचा. लेकिन अभी पीड़िता को न्याय नहीं मिला है.

घटना करीब एक माह पुरानी है. पीडित महिला एसआई 1090 वूमन पावर लाइन में तैनात है. बीती 21 अक्टूबर की रात वह नाइट ड्यूटी पर थी. उसके साथ में दो पुरुष सिपाही भी ड्यूटी तैनात थे. महिला एसआई का आरोप है कि दोनों सिपाहियों ने पहले शराब पी और फिर वहीं सो गए.

देर रात उनमें से एक सिपादी अचानक जाग गया. और उनके पास आकर बदतमीजी करने लगा. कहासुनी होने लगी. दूसरा सिपाही भी वहीं मौजूद था. सुबह होते ही पीड़िता ने इस बारे में आला अफसरों को शिकायत की. एएसपी ने उसकी शिकायत पर संज्ञान लिया और जांच शुरू की.

Advertisement

इसी बीच 27 अक्टूबर को भी उन्हीं दो सिपाहियों ने फिर से अभद्रता की. पीड़िता ने फिर इस बात की शिकायत एएसपी से की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी ने जांच रिपोर्ट एडीजी अंजू गुप्ता को भेज दी. लेकिन पीड़िता को वहां से भी न्याय नहीं मिला. एडीजी अंजू गुप्ता का कहना है कि इस मामले में महिला एसआई के बयान दोबारा लिए जाएंगे. अब महिला एसआई ने खुद को जान-माल को खतरा बताया है.

Advertisement
Advertisement