चंडीगढ़ के बाद अब पंजाब के लुधियाना में एक महिला के साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है, जहां एक ऑटो चालक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक महिला डांसर से गैंग रेप किया. यही नहीं आरोपी महिला का पर्स, नकदी और गहने भी लूट ले गए.
यह घटना बीती 1 अक्टूबर की है. पीड़िता पेशे से एक डांसर है और शादियों में नाच गाकर अपने परिवार का पालन पोषण करती है. घटना के दिन उसे एक कार्यक्रम के लिए लुधियाना से जालंधर जाना था. इसलिए वह अपने घर के से निकल कर बाहर आ गई. तभी एक ऑटो वाला उसके पास पहुंचा.
महिला ने ऑटो वाले से उसे लुधियाना बाईपास पर छोड़ने के लिए कहा. ऑटो वाला उसे लेकर वहां पहुंच गया. लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी महिला को वहां बस नहीं मिली. उसे लेकर आया ऑटो वाला भी यह सब देख रहा था. तब महिला ने ऑटो वाले से ही उसे जालंधर तक छोड़ने के लिए कहा. जिस पर ऑटो चालक 700 रुपये में उसे लुधियाना से जालंधर ले जाने के लिए तैयार हो गया.
वो महिला को ऑटो में बैठाकर वहां से निकल गया. इसी बीच अचानक ऑटो चालक बीच में हाईवे छोड़कर छोटी सड़क पर जाने लगा, तभी पीड़िता का माथा ठनका. पीड़िता ने जब उससे पूछा कि वह कौन से रास्ते पर जा रहा है, तो उसने उसे यह कह कर टाल दिया कि वो शॉर्टकट रास्ता है.
फिर ऑटो चालक ने महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. ऑटो में दो और आरोपी भी सवार थे. विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़िता को कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. आरोपियों ने बेहोशी की हालत में पीड़िता के साथ बारी-बारी से बलात्कार किया. रात भर यही सिलसिला चलता रहा.
सुबह महिला को होश आया तो वह किसी तरह से हाईवे पर पहुंची. जब उसे पता चला कि वह लुधियाना के बाजड़ा गांव में है. वहां से पीड़िता किसी तरह से सीधी अपने घर पहुंची. फिर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया और पुलिस की घटना की सूचना दी.
इसके बाद पुलिस ने स्थानीय सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पता चला कि आरोपी का नाम शमशेर सिंह है और उसके दो साथी बॉबी और गुरदीप का आपराधिक रिकॉर्ड भी पुलिस के पास मौजूद है. इससे पहले वह कई बार छेड़छाड़ और छीना झपटी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
आरोपियों की शिनाख्त हो जाने के बाद पुलिस उनकी धरपकड़ में जुट गई. इसी दौरान दबिश देकर पुलिस ने मुख्य आरोपी ऑटो चालक शमशेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस उसके फरार साथियों की तलाश कर रही है.