scorecardresearch
 

एयरहोस्टेस ने पति को भेजा चेतावनी भरा मैसेज, फिर छत से लगा दी छलांग

खुदकुशी से ठीक पहले महिला ने अपने पति को चेतावनी भरा मैसेज भी किया. अब महिला के मायके वाले उसके पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement
X
lufthansa air hostess suicide: एयर होस्टेस ने छत से कूद दी जान
lufthansa air hostess suicide: एयर होस्टेस ने छत से कूद दी जान

Advertisement

दिल्ली के हौज खास इलाके में एक एयर होस्टेस ने छत से कूदकर खुदकुशी कर ली. 39 वर्षीय महिला लुफ्थांसा एयरलाइंस में एयरहोस्टेस थी. हैरान करने वाली बात है कि खुदकुशी से ठीक पहले महिला ने अपने पति को चेतावनी भरा मैसेज भी किया. अब महिला के मायके वाले उसके पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि 39 वर्षीय एयर होस्टेस अनिशिया बत्रा ने शनिवार की शाम करीब 4.30 बजे अपने पति मयंक को मैसेज किया कि वह एक बड़ा कदम उठाने जा रही है . मयंक उस समय घर पर ही था. मैसेज मिलते ही मयंक छत की ओर भागा, लेकिन अनिशिया छत पर नहीं मिली.

मयंक का कहना है कि तब तक अनिशिया ने छत से नीचे छलांग लगा दी थी और जमीन पर गिरने से उसकी मौत हो गई. मयंक ने बताया कि अनीशिया को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

Advertisement

अनिशिया के भाई के मुताबिक 2 साल पहले ही अनिशिया की मयंक सिंघवी के साथ शादी हुई थी. परिवार वालों का कहना है कि शादी के बाद से ही सुसराल पक्ष दहेज को लेकर अनिशिया को तंग करता रहता था और उसके साथ मारपीट भी होती थी.

अनिशिया के परिवार वालों ने बताया कि 27 जून को भी अनिशिया के साथ मारपीट हुई थी. तब अनिशिया के माता-पिता की शिकायत पुलिस केस भी दर्ज हुआ था. उस समय अनिशिया के माता-पिता ने पुलिस को यह भी लिखकर दिया था कि अगर उनकी बेटी के साथ कोई भी अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार मयंक और उसका परिवार होगा.

अनिशिया के भाई ने बताया कि शुक्रवार को अनिशिया ने उसे मैसेज किया कि मयंक ने उसका फोन छीन लिया और उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं मयंक ने अनिशिया को एक कमरे में बंद कर दिया .

अनिशिया के परिवार वालों का आरोप है कि अनिशिया की हत्या की गई है. हालांकि पुलिस ने अब तक इस मामले में हत्या का केस दर्ज नहीं किया है. हालांकि FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement