scorecardresearch
 

यहां सड़कों पर घूमती है 'लुटेरी हसीना', आप भी बन सकते हैं शिकार!

सड़क पर सफर करते समय अक्सर वो लोग उन लड़कियों को मासूम और मजबूर समझ लेते हैं, जो किसी सुनसान इलाके में लिफ्ट मांगती दिखाई दे जाती हैं. लोग उनकी मदद के लिए रुक भी जाते हैं.

Advertisement
X
दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने वाली लुटेरी हसीना का आप भी शिकार बन सकते हैं.
दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने वाली लुटेरी हसीना का आप भी शिकार बन सकते हैं.

सड़क पर सफर करते समय अक्सर वो लोग उन लड़कियों को मासूम और मजबूर समझ लेते हैं, जो किसी सुनसान इलाके में लिफ्ट मांगती दिखाई दे जाती हैं. लोग उनकी मदद के लिए रुक भी जाते हैं. जरूरत के मुताबिक मदद भी कर देते हैं. लेकिन अब ऐसा करने से पहले थोड़ा सोच लीजिएगा. जी हां, देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने वाली लुटेरी हसीना का आप भी शिकार बन सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की सड़कों पर एक ऐसा ही गैंग उतर आया है, जो लड़कियों को लिफ्ट देने वालों को अपना निशाना बनाता है. इस बात खुलासा पुलिस की गिरफ्त में आई 26 साल की एक लड़की डिंपल के कारनामों से हुआ है. वह डकैती, लूटपाट और कार लूटने की कई वारदातों को अंजाम दे चुकी है. खुद का गैंग चलाने वाली डिंपल रात होते ही शिकार की तलाश में दिल्ली की सड़कों पर निकल जाती.

पुलिस की नाक में कर रखा था दम
डिंपल गाड़ी की अगली सीट पर बैठती और फिर मौका देखकर ये किसी भी कार को इशारा करके रोक लेती. कार सवार को भी लगता कोई परिवार रास्ता पूछ रहा है और वो कार रोक लेता. दिल्ली की सड़कों पर आए दिन हो रही वारदातों ने दिल्ली पुलिस की नाक में दम कर रखा था. पुलिस को पूछताछ में पता चला था कि लूटपाट करने वाले बदमाशों में एक महिला भी शामिल थी. पुलिस ने ऐसे मॉडस आपरेंडी वाले गैंग की तलाश शुरु कर दी.

वारदातों को बेपर्दा करने में कामयाब पुलिस
डिंपल को इसकी भनक लग गई और वो अंडर ग्राउंड हो गई. लेकिन ज्यादा दिन तक वह खुद को पुलिस से बचा नहीं सकी. पुलिस ने उसको उसके तीन साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया. अब तक की पूछताछ में पुलिस 15 से ज्यादा वारदातों को बेपर्दा करने में कामयाब रही है. पुलिस अब इनको रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है, ताकि और भी वारदातों का खुलासा हो सके.

Advertisement
Advertisement