उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के एक मदरसे में रसोई संभालने वाली विधवा महिला ने तीन शिक्षकों पर गैंगरेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. एसपी के निर्देश पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, अंबेडकरनगर जिले के मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली विधवा महिला के दो बच्चे हैं. वह अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए जलालपुर के एक मदरसे में रसोईया का कार्य कर रही है. घर दूर होने के कारण कई बार वह मदरसे के ही एक कमरे में रुक जाया करती थी.
आरोप है कि इसी मदरसे में पढ़ाने वाले तीन अन्य शिक्षक भी रात में वहीं रहते हैं. 30 मार्च को रात करीब 11 बजे उन तीनों ने अचानक पहुंचकर उसके साथ बारी-बारी से रेप किया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मदरसे से निकाल देने की धमकी भी दी. पुलिस इसकी जांच कर रही है.