scorecardresearch
 

रेलवे स्टेशन से सरेआम 3 साल की बच्ची का अपहरण, वारदात CCTV कैमरे में कैद

गोवा के दूसरे सबसे बड़े शहर मडगांव से एक हैरान कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिस फुटेज में देखा जा सकता है कि मडगांव रेलवे स्टेशन से कैसे एक अज्ञात व्यक्ति 3 वर्षीय बच्ची को सरेआम अगवा करके ले गया.

Advertisement
X
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है

Advertisement

गोवा के दूसरे सबसे बड़े शहर मडगांव से एक हैरान कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिस फुटेज में देखा जा सकता है कि मडगांव रेलवे स्टेशन से कैसे एक अज्ञात व्यक्ति 3 वर्षीय बच्ची को सरेआम अगवा करके ले गया.

फुटेज में देखा जा सकता है कि लुंगी कुर्ता पहने पतला दुबला दाढ़ी वाला शख्स, जिसने सिर पर तौलिया बांधा हुआ है, रेलवे स्टेशन पर आकर वहां लेट जाता है जहां पास ही बच्ची का परिवार सोया हुआ है. थोड़ी देर बाद ही वो बच्ची को उठाकर वहां से निकल जाता है.

अपहरण की ये घटना 31 अक्टूबर को मडगांव रेलवे स्टेश पर देर रात हुई. पीड़ित परिवार का ही एक बच्चा जब देखता है कि उसकी बहन वहां नहीं है तो वो परिवार को सतर्क करता है. हैरान परेशान परिवार बच्ची को स्टेशन पर हर तरफ ढूंढता है लेकिन नाकाम रहता है. पुलिस भी बच्ची की तलाश में जुटी है.

Advertisement

कोंकण रेलवे पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया है. पीड़ित परिवार मूल रूप से कर्नाटक के हुबली से है. इस परिवार के कुछ सदस्य अब भी हुबली मे ही रहते हैं.

पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अगवा करने वाले शख्स तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पुलिस को शक है कि बच्ची को अगवा करने के बाद अपहरणकर्ता मुंबई की तरफ गया है.

पुलिस की एक टीम को मुंबई भेजा गया है. गोवा पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध शख्स को आखिरी बार पनवेल स्टेशन पर देखा गया.

Advertisement
Advertisement