मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दलित दूल्हे को कथित तौर पर घोड़ी चढ़ने से रोकने की खबर सामने आई है. घटना सतई इलाके की है जहां यादव समुदाय के लोगों ने एक दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से मना कर दिया.
सोमवार की इस घटना के बारे में सतई पुलिस थाने के एसएचओ दीपक यादव ने कहा कि कुछ लोगों ने घोड़ी की लगाम खींच दी जिससे दूल्हा नीचे गिर गया. मामला दर्ज कर लिया गया है इसकी छानबीन जारी है.
Madhya Pradesh: A Dalit groom was allegedly stopped by Yadav community from riding a horse in Satai area of Chhatarpur on Monday. Satai Police Station SHO Deepak Yadav said, "The groom fell on ground after some people pulled the bridle of the horse. A case has been registered". pic.twitter.com/O3fcbcTvgU
— ANI (@ANI) June 17, 2020
आरोप में कहा गया है कि दूल्हे को घोड़ी पर से गिराने के साथ ही दबंगों ने उसके परिवार पर भी हमला किया. बारात निकलने के बाद घर से कुछ दूर पर यह घटना हुई. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.