scorecardresearch
 

दिनदहाड़े ऑटो ड्राइवर ने की अगवा करने की कोशिश तो चलते रिक्शा से कूदी युवती

भोपाल में एक बीएचएमएस इंटर्न को अगवा करने की कोशिश का मामला सामने आया है. मामले का आरोपी एक ऑटो चालक है. जिसके ऑटो में बैठकर युवती बैरागढ़ स्टेशन से लालघाटी आने के लिए बैठी थी. लेकिन लालघाटी से पहले ही ऑटो चालक अपने ऑटो को एक गली में ले जाने लगा. युवती ने मना किया तो वह नहीं माना ,घबराकर युवती ऑटो से कूद गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनदहाड़े एक बीएचएमएस इंटर्न को अगवा करने की कोशिश का मामला सामने आया है. मामले का आरोपी एक ऑटो चालक है. जिसके ऑटो में बैठकर युवती बैरागढ़ स्टेशन से लालघाटी आने के लिए बैठी थी. लेकिन लालघाटी से पहले ही ऑटो चालक अपने ऑटो को एक गली में ले जाने लगा. युवती ने मना किया तो वह नहीं माना ,घबराकर युवती ऑटो से कूद गई. इस दौरान ऑटो चालक युवती का सामान लेकर फरार हो गया. चलते ऑटो से कूदने की वजह से युवती को कई जगह चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस ने युवती की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है.

Advertisement

मामला कोहेफिजा थाने इलाके का है और घटना 26 मार्च रविवार की है. दरअसल इंदौर निवासी युवती भोपाल के लालघाटी इलाके में किराए के मकान में रहती है. वह बीएचएमएस करने के बाद इंटर्नशिप कर रही है. रविवार शाम 5 बजे के लगभग उसने बैरागढ़ स्टेशन से लालघाटी आने के लिए ऑटो हायर किया था. 

इसके बाद ऑटो चालक कुछ दूर तक तो ठीक आया फिर उसने ऑटो की रफ्तार बढ़ा दी और बिना पूछे गलत जगह एक गली में जाने लगा. जब छात्रा ने उससे वजह पूछी तो वह छात्रा को ही धमकाने लगा. छात्रा घबरा गई और ऑटो से कूद गई. ऑटो से कूदने की वजह से उसके घुटने और कंधे में चोट आई है. छात्रा के कूदने के बाद भी आरोपी नहीं रुका और उसका सामान लेकर फरार हो गया. फरियादिया ने इस मामले की कोहेफिजा थाना पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर आरोपी ऑटो चालक पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को ऑटो तो मिल गया है वहीं ऑटो चालक अभी फरार है.  पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
 
थाना प्रभारी कोहेफज़ा थाना विजय सिंह सिसोदिया ने कहा कि पीड़ित महिला बैरागढ़ से ऑटो में बैठकर लालघाटी को जा रही थी. ऑटो चालक द्वारा जैसे ही ऑटो को अपने घर की ओर मोड़ा गया वैसे ही महिला ऑटो से कूद गई और ऑटो चालक उसका सामान लेकर भाग गया. ऑटो को जब्त कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

Advertisement


 
 
 

Advertisement
Advertisement