scorecardresearch
 

पहले गला घोंटा फिर चलती कार से फेंका, ऐसे उठा ब्लाइंड मर्डर से पर्दा

भोपाल में बुधवार को एक महिला के कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे में ही सुलझा लिया. पुलिस ने भोपाल के मिसरोद इलाके से अजय को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की तो उसने निधि की हत्या करने की बात कबूल कर ली.

Advertisement
X
महिला की हत्या (Photo- Aajtak)
महिला की हत्या (Photo- Aajtak)

Advertisement

  • महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई
  • पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला गुनाह

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार (23 अक्टूबर) को एक महिला के कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे में ही सुलझा लिया. दरअसल, कटारा हिल्स थाने की पुलिस को बुधवार 23 अक्टूबर को सड़क पर एक महिला की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी.

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि लाश के पास ही मृतका का पर्स पड़ा हुआ है. उसमें मिले आधार कार्ड से मृतका की पहचान भोपाल की लिबर्टी कॉलोनी में रहने वाली निधि ठाकुर के रूप में हुई.

पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला निधि बीते डेढ़ साल से अपने पति से अलग अपनी दो बेटियों के साथ यहां रह रही थी. पूछताछ में पता चला कि एक दिन पहले ही निधि अपने दोस्त अजय यादव के साथ छिंदवाड़ा के लिए निकली थी.

Advertisement

पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म

पुलिस की दूसरी टीम ने जब लाश का पोस्टमार्टम करवाया तो पता चला कि उसकी मौत दम घुटने से हुई है, जिसके बाद इसमें 302 का मामला दर्ज किया गया और अजय यादव की खोजबीन शुरू की गई. पुलिस ने भोपाल के मिसरोद इलाके से अजय को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की तो उसने निधि की हत्या करने की बात कबूल कर ली.

रुपयों की मांग से परेशान होकर की हत्या

अजय ने बताया कि वो मंडीदीप की एक फैक्ट्री में ठेकेदारी करता है जहां उसकी दोस्ती वहीं काम करने वाली निधि से हो गई. अजय ने बताया कि उसके और निधि के बीच संबंध बन चुके थे. अजीत के मुताबिक, उसने निधि को एक मकान बनाकर दिया. इसके अलावा वो उसको हर महीने 10 हजार रुपये देता था और समय-समय पर उसकी रुपयों की मांग को भी पूरा करता था.

गले में दुपट्टा बांध घोंटा गला, फिर फेंका

अजय ने पूछताछ में बताया कि निधि पिछले कुछ समय से अपनी दोनों बेटियों के नाम एक-एक लाख रुपए की एफडी की मांग कर रही थी. 22 अक्टूबर को जब वो छिंदवाड़ा से वापस भोपाल आ रहा था तो रात करीब 3 बजे वो मंडीदीप में एक फैक्ट्री के पीछे रुका और अपने दोस्त अब्दुल जबार अंसारी को बुलाया. वहां मैंने जब उसे बताया कि ये मुझे बच्चों को छोड़ साथ रहने को बोलती है, पैसों की डिमांड करती है, जिससे मैं परेशान हो गया हूं. इसके बाद अंसारी ने निधि के नींद में होने का फायदा उठाते हुए उसके गले में दुपट्टा बांध कर पहले गला घोंटा फिर गाड़ी को तेजी से चलाते हुए 11 मील बायपास पर चलती कार से निधि की लाश को फेंक दिया.

Advertisement

अजय के गुनाह कबूलने और निशानदेही पर उसके दोस्त अब्दुल जबार अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला की हत्या करने से पहले उसके साथ कहीं दुष्कर्म तो नहीं किया गया?

Advertisement
Advertisement