बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के निगम अधिकारी को पीटने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश में बीजेपी पंचायत अध्यक्ष ने सतना नगर पंचायत के चीफ मेडिकल ऑफिसर के साथ कथित तौर पर मारपीट की है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सतना नगर पंचायत के चीफ मेडिकल ऑफिसर देवरत्न जोशी को कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के पंचायत अध्यक्ष राम सुशील पटेल ने जमकर पीटा. इसके बाद राम सुशील पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया. अमरपाटन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी और न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
Madhya Pradesh: Amarpatan Court has rejected bail application of BJP Panchayat President Ram Sushil Patel. He has been sent to judicial custody. Ram Sushil Patel was arrested earlier today for allegedly beating Satna Nagar Panchayat Chief Medical Officer Devratna Soni. pic.twitter.com/AZqJv5kUhB
— ANI (@ANI) June 28, 2019
इस मामले में एसपी रियाज इकबाल ने बताया, 'मामले में दोनों ने केस दर्ज कराया है. राम पटेल ने भी दावा किया है कि उनके साथ मारपीट की गई.' एसपी ने बताया, 'उनके बयान रिकॉर्ड होंगे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.'
Riyaz Iqbal, SP Satna: Their statement will be recorded. Police will examine the CCTV footage. Appropriate action will be taken on the basis of investigation. #MadhyaPradesh https://t.co/YoahhX51lB
— ANI (@ANI) June 28, 2019
वहीं घायल अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई. हालांकि इस पूरे मामले में अध्यक्ष समेत 4 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. रामनगर थाना में IPC की धारा 307, 353, 332, 327, 294, 506 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में राम सुशील पटेल, अविनीश पटेल, शिवशंकर पटेल और महेन्द्र पटेल को गिरफ्तार किया गया है.
#WATCH Madhya Pradesh: Devratna Soni, Panchayat Chief Medical Officer was assaulted by BJP Panchayat President, Ram S Patel in Satna, earlier today. Patel has now been arrested by the police. pic.twitter.com/kquWqzzQaf
— ANI (@ANI) June 28, 2019
इससे पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगम अधिकारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. आकाश ने अधिकारी की बल्ले से पिटाई कर दी थी. हालांकि इसके बाद आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. आकाश बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं.
For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!