मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लॉकडाउन के बीच महिला बैंक कर्मचारी से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना भोपाल के शाहपुरा इलाके की है.
पीड़ित महिला आंखों से देख नहीं सकती. महिला की आयु 53 साल बताई जा रही है. महिला बैंक कर्मचारी हैं. घटना गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात करीब 3 बजे की है.
महिला के पति राजस्थान के सिरोही गए हुए थे और लॉकडाउन लागू होने के कारण वहीं फंसे रह गए. पुलिस को दी गई जानकारी में पीड़िता ने बताया कि रात को सोने से पहले उन्होंने कमरे में हवा आने के लिए बालकनी का दरवाजा खुला छोड़ा था. आरोपी बालकनी के जरिए कमरे में आया और घटना को अंजाम दिया.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अपराध करने के बाद आरोपी पीड़िता का फोन भी साथ में ले गया, ताकि वो किसी को कॉल ना कर सके और दरवाजा बाहर से लगा दिया. इसके बाद महिला ने शोर मचाना शुरू किया तो पड़ोसियों ने दरवाजा खोला तब महिला ने आपबीती बताई.
पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. एएसपी संजय साहू के मुताबिक, पीड़िता सेकंड फ्लोर पर रहती हैं और सीढ़ियों से लगी हुई बालकनी है और संभवत: आरोपी भी सीढ़ी के रास्ते बालकनी में कूद गया.
Madhya Pradesh: A 53-year-old visually impaired bank officer was allegedly raped inside her house by unidentified men in Shahpura area of Bhopal. Sanjay Sahu, ASP says, "Police have visited the spot and a case has been registered under relevant sections of IPC. Probe underway."
— ANI (@ANI) April 17, 2020
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
आजतक से बात करते हुए एएसपी संजय साहू ने बताया कि फिलहाल धारा 376 और 377 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, राजस्थान में फंसे पीड़िता के पति को सिरोही डीएम से अनुमति दिलवाकर भोपाल रवाना किया गया है.
इस घटना ने सवाल खड़ा किया है कि जब लॉकडाउन के चलते चप्पे-चप्पे पर दिन और रात पुकिसकर्मी लगे हुए हैं, ऐसे में कोई घर में घुसकर महिला का रेप कर फरार होने में कामयाब कैसे हो गया.
कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें