scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: लॉकडाउन में आधी रात को घर में घुसकर दृष्टिहीन महिला बैंक कर्मचारी से रेप

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लॉकडाउन के बीच दृष्टिहीन महिला बैंक कर्मचारी से रेप का मामला सामने आया है. मनचले आधी रात को बालकनी से कमरे में घुसकर घटना को अंजाम दिया.

Advertisement
X
भोपाल में बैंक कर्मचारी से रेप (प्रतीकात्मक फोटो)
भोपाल में बैंक कर्मचारी से रेप (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement

  • भोपाल के शाहपुरा इलाके में महिला बैंक कर्मचारी से दुष्कर्म
  • 53 वर्षीय महिला दृष्टिहीन है, धारा 376, 377 के तहत मामला दर्ज

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लॉकडाउन के बीच महिला बैंक कर्मचारी से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना भोपाल के शाहपुरा इलाके की है.

पीड़ित महिला आंखों से देख नहीं सकती. महिला की आयु 53 साल बताई जा रही है. महिला बैंक कर्मचारी हैं. घटना गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात करीब 3 बजे की है.

महिला के पति राजस्थान के सिरोही गए हुए थे और लॉकडाउन लागू होने के कारण वहीं फंसे रह गए. पुलिस को दी गई जानकारी में पीड़िता ने बताया कि रात को सोने से पहले उन्होंने कमरे में हवा आने के लिए बालकनी का दरवाजा खुला छोड़ा था. आरोपी बालकनी के जरिए कमरे में आया और घटना को अंजाम दिया.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अपराध करने के बाद आरोपी पीड़िता का फोन भी साथ में ले गया, ताकि वो किसी को कॉल ना कर सके और दरवाजा बाहर से लगा दिया. इसके बाद महिला ने शोर मचाना शुरू किया तो पड़ोसियों ने दरवाजा खोला तब महिला ने आपबीती बताई.

पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. एएसपी संजय साहू के मुताबिक, पीड़िता सेकंड फ्लोर पर रहती हैं और सीढ़ियों से लगी हुई बालकनी है और संभवत: आरोपी भी सीढ़ी के रास्ते बालकनी में कूद गया.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

आजतक से बात करते हुए एएसपी संजय साहू ने बताया कि फिलहाल धारा 376 और 377 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, राजस्थान में फंसे पीड़िता के पति को सिरोही डीएम से अनुमति दिलवाकर भोपाल रवाना किया गया है.

इस घटना ने सवाल खड़ा किया है कि जब लॉकडाउन के चलते चप्पे-चप्पे पर दिन और रात पुकिसकर्मी लगे हुए हैं, ऐसे में कोई घर में घुसकर महिला का रेप कर फरार होने में कामयाब कैसे हो गया.

कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें

Advertisement
Advertisement