मध्य प्रदेश की राजनीति में तूफान मचाने वाला हनीट्रैप कांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो लोगों को रेप केस में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी देता था. वहीं इसकी आड़ में मोटी रकम भी वसूली जाती थी. इस गिरोह के 4 लोगों को भोपाल की निशातपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दरअसल, इन लोगों में से 2 महिलाएं, जिनका नाम नीपा और रिवाना हैं, पहले से जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त रही हैं लेकिन इसके साथ ही ये पुरुषों को रेप के झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर उनसे रुपये उगाही का काम भी करती थी. इस काम में इनके साथ दो युवक दीपांकर और रूपनारायण भी रहते थे. पुलिस के मुताबिक इन चारों को पुलिस ने वैसे तो अड़ीबाजी और धमकाने के आरोप में पकड़ा था लेकिन इनसे पूछताछ में ऐसे मामले का खुलासा हुआ जिससे भोपाल पुलिस के होश ही उड़ गए.
आरोपी युवतियों और युवकों ने बताया कि नीपा उसकी साथी रिवाना सोशल मीडिया और वेबसाइट के जरिये लोगों से संपर्क कर महंगे होटलों में जाकर जिस्मफरोशी का काम करती थी और हर रात के बदले 15-20 हजार रुपये लेती थी. दोनों युवतियां नाम बदल-बदल कर लोगों से मिलती थीं. अब तक की पूछताछ में सामने आया कि नीपा अपना नाम प्रिया विश्वास, नुपुर विश्वास, मिष्टी विश्वास, रुही जैसे नामों से बदलकर उपयोग करती रही है. वहीं रिवाना अपना नाम आबी, रिया, रिजवाना जैसे नाम इस्तेमाल करती रही है.
पुलिस से शिकायत का डर
इस गिरोह में दीपांकर ग्राहकों को ढूंढकर नीपा और रिवाना से पहले जिस्मफरोशी कराता था और बदले में ग्राहकों से कैश लेता था. लेकिन इसके बाद उन्हीं ग्राहकों को नीपा से फोन कराया जाता और पुलिस से शिकायत करने का डर दिखाकर तीन से चार लाख रुपये तक की रकम वसूली जाती थी. पुलिस ने बताया कि रिवाना और नीपा फ्लाइट से मुंबई, दिल्ली, गोवा, लोनावाला और अन्य बड़े शहरों में जाकर 5 स्टार होटलों में रुककर जिस्मफरोशी करती रही है. 2013 मे नीपा थाना पिपलानी मे देह व्यापार के तहत गिरफ्तार होकर जेल जा चुकी है.
पुलिस के मुताबिक भोपाल के रहने वाले एक शख्स ने थाने आकर एक लिखित आवेदन दिया था कि नीपा धोटे, रिवाना बेग, रूपनारायण गिरि, दीपांकर मंडल उर्फ बाबू ये सभी लगभग एक साल पहले उसकी मोबाइल शॉप पर आए और फिर नीपा ने एक मोबाइल खरीदकर फाइनेंस कराया था. लगभग आठ महीने पहले इन लोगों ने फरियादी से 5 लाख रुपये मांगे लेकिन फरियादी के जरिए रुपया उधार देने से मना करने पर नीपा और रिवाना ने उसे रेप केस में जेल भिजवा देने की धमकी दी.
इसके बाद नीपा ने अगस्त में फरियादी के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट करवाकर उसे जेल भिजवा दिया था. ये चारों मिलकर ऐसे ही कई लोगों को फंसा चुके है. वहीं अब फरियादी की रिपोर्ट पर थाना निशातपुरा में अपराध दर्ज कर और चारों आरोपियों को भोपाल शहर के अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया जा चुका है.