मध्य प्रदेश में अपराध की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब सरेआम बदमाशों ने एसआरएम केबल नेटवर्क के मालिक युवराज सिंह की हत्या कर दी. जिसके बाद बदमाश फरार हो गए.
मामला मंदसौर का है. जहां एसआरएम केबल नेटवर्क के मालिक युवराज सिंह को बदमाशों ने गोली मार दी. घटना के वक्त युवराज अभिनंदन कॉलोनी में एक चाय की दुकान पर थे. तभी तीन बदमाशों वहां आए और युवराज पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
इस फायरिंग में युवराज की मौके पर ही मौत हो गई है. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.