scorecardresearch
 

MP: नाबालिग की गला रेतकर हत्या, नरबलि का शक, तांत्रिक की तलाश में पुलिस

शव का गला रेता हुआ था और एक कान भी कटा हुआ था. शव जहां मिला वहां पेड़ पर और उसके नीचे तंत्र-मंत्र का सामान, पुजा सामग्री और नारियल रखा हुआ था, जिसके बाद गांववाले इसे नरबलि का मामला मान रहे हैं.

Advertisement
X
नाबालिग की फाइल तस्वीर
नाबालिग की फाइल तस्वीर

Advertisement

  • मुरैना में नाबालिग की मिली लाश
  • गांववाले मान रहे हैं नरबलि का मामला

मध्यप्रदेश के मुरैना में एक नाबालिग की निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या कर दी गई. नाबालिग का शव गांव से कुछ ही दूर बरामद किया गया है. घटना मुरैना के डोंडरी गांव की है, जहां गांव के पास बने खेतों में एक पेड़ के पास सोमवार से लापता नाबालिग का शव मिला.

शव का गला रेता हुआ था और एक कान भी कटा हुआ था. शव जहां मिला वहां पेड़ पर और उसके नीचे तंत्र-मंत्र का सामान, पुजा सामग्री और नारियल रखा हुआ था, जिसके बाद गांववाले इसे नरबलि का मामला मान रहे हैं. बताया जा रहा है कि नाबालिग सोमवार को अपने दोस्तों के साथ दौड़ने के लिए निकला था. सोमवार दोपहर तक वो नहीं आया तो उसकी गुमशुदा होने की शिकायत पुलिस में की गई.

Advertisement

तांत्रिक पर शक

पुलिस और गांववालों ने जब नाबालिग की तलाश शुरू की तो गांव से कुछ ही दूरी पर एक पेड़ के पास से बाजरे की करब के कूप में छिपाकर रखा गया शव बरामद कर लिया गया. इसके बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई. परिजनों ने नाबालिग की हत्या में उसके दोस्तों और एक तांत्रिक पर शक जताया है, जिसपर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

गांव में तनाव, फोर्स तैनात

फिलहाल किसी को समझ नहीं आ रहा कि नाबालिग से किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है, जो इतने निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर दी गई. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स को तैनात कर दिया गया है और संदिग्धों से पूछताछ तेज कर दी गई है, ताकि हत्या का तरीका और उसकी वजह का पता लगाया जा सके.

Advertisement
Advertisement