मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में दो जेल गार्डों समेत 4 लोगों पर एक कैदी की 35 वर्षीय पत्नी से गैंगरेप करने का आरोप है. ये घटना 1-2 नवंबर की रात को हुई. पीड़ित महिला ने 6 नवंबर को सलसाली पुलिस स्टेशन में पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई.
पीड़ित महिला का पति कैदी
पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला ने अपने बयान में कहा कि उसके साथ किठोर में गैंगरेप हुआ. ये जगह शाजापुर जिले में है और राजगढ़ जिले की सारंगपुर सब-जेल से 15 किलोमीटर दूर है. इसी जेल में पीड़ित महिला का पति कैदी है.
पुलिस के मुताबिक खेडवार गांव की रहने वाली महिला अपने पति से मुलाकात के लिए अक्सर जेल जाया करती थी. वहीं उससे हरिराम और माली सिंह नाम के दो जेल गार्डों की पहचान हो गई. दोनों ने महिला को 1 नवंबर को फोन पर यह कह कर बुलाया कि उसके पति की तबीयत खराब है और उसे सारंगपुर पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.
गैंगरेप का केस दर्ज
आगे पुलिस ने बताया कि ये सुनने के बाद महिला ने रामचंद्र नाम के एक शख्स से कहा कि वो उसे सारंगपुर ले जाए. महिला रामचंद्र को मुंहबोला भाई मानती थी. रामचंद्र अपने भतीजे के साथ महिला को सारंगपुर और फिर किठोर ले गया. फोन पर दोनों जेल गार्डों ने ऐसा ही करने को कहा था. किठोर में महिला से पहले दो जेल गार्डों ने रेप किया. इसके बाद रामचंद्र और उसके भतीजे ने भी यही दरिंदगी महिला के साथ की.
सलसाली पुलिस स्टेशन प्रभारी प्रेमलता खत्री के मुताबिक गैंगरेप का केस दर्ज किया गया है. साथ ही चारों आरोपियों की तलाश की जा रही है. दोनों जेल गार्ड बुधवार से ही ड्यूटी पर नहीं आए. दोनों अपने स्टाफ क्वार्टरों में भी मौजूद नहीं हैं. रामचंद्र और उसका भतीजा भी फरार हैं.