मध्य प्रदेश के सागर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीते दिनों सीमेंट व्यापारी ब्रजेश चौरसिया और उनकी बेटी महिमा चौरसिया की कार में लाश मिली थी. अब इस सनसनीखेज मामले का पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने खुलासा करने का दावा किया है.
पुलिस का दावा है कि करीब 90 लाख के कर्ज के बोझ तले दबे ब्रजेश चौरसिया ने शूटर को पत्नी और बेटी समेत खुद की हत्या की सुपारी दी थी. बेटी महिमा को बिहार निवासी शूटर रंजन ने गोली मारी थी जबकि ब्रजेश ने खुद को गोली मारी थी. हालांकि पुलिस के इस दावे में कई सारे पेंच है. जिस पर पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है.
दरअसल, 16-17 जुलाई की दरमियानी रात सीमेंट व्यापारी ब्रजेश चौरसिया और उनकी लड़की की लाश कार के अंदर मिली थी. दोनों के सिर में गोलियां लगी हुई थी. सागर पुलिस ने कई टीम बनाकर इसमें इन्वेस्टिगेशन किया. जांच के दौरान पता चला कि इसमें एक शख्स दुर्गापुर का रहने वाला रंजन राय है जो कि मृतक ब्रजेश से पहले से परिचित था. जांच में पुलिस ने पाया कि वो इस घटना के लिए सागर पिस्टल लेकर आया था. पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड की पूरी साजिश खुद मृतक ब्रजेश चौरसिया ने ही रची थी क्योंकि उस पर करीब 90 लाख रुपये का कर्ज हो गया था.
कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा
ब्रजेश ने घर से निकलने से पहले अपनी पत्नी और बेटी को कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिलाई थी. इसके बाद ब्रजेश ने पहले बताई हुई जगह पर पहुंचकर रंजन को कॉल किया. मौका-ए-वारदात पर आकर रंजन ने देखा कि कार के अंदर ब्रजेश की पत्नी और उसकी बेटी बेहोशी की हालत में थे. जिसके बाद रंजन ने बेटी के सिर में गोली मार दी लेकिन वहां से जब दूसरी गाड़ियां गुजरने लगीं तो रंजन ब्रजेश की पत्नी को बिना गोली मारे वहां से चला गया.
हालांकि जब रंजन वापस आया तो पाया कि उसे सुपारी देने वाले ब्रजेश के सिर में भी गोली लगी है और वो मर चुका है. इसके बाद रंजन वहां से भाग गया और दुर्गापुर आकर छिप गया, जिसे पुलिस ने सूत्रों से मिली जानकारी के बाद पकड़ लिया. वहीं इस मामले में फिलहाल पत्नी सदमे में हैं और उसका बयान लिया जाना है.
हालांकि पुलिस हत्याकांड को सुलझाने का दावा कर रही है लेकिन कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब अभी मिलना बाकी है. मसलन ब्रजेश जब खुद ही सबको गोली मार सकता था तो उसने सुपारी क्यों दी? दूसरा सवाल ये है कि हत्यारे ने पत्नी को क्यों जिंदा छोड़ा? पुलिस की मानें तो उसकी जांच अभी इन पहलुओं पर भी जारी है, जिसका खुलासा भी जल्द किया जायेगा.