scorecardresearch
 

MP: सतना में मिला नाबालिग का शव, आपसी रंजिश में की हत्या

शनिवार को शक के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर ही किशोर का शव रविवार को पानी से लबालब भरे एक कुंए से बरामद किया गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

मध्य प्रदेश के सतना जिले में किडनैप किए गए बच्चे का शव मिला है. दो दिन पहले चोरहटा गांव से किडनैप किए गए किशोर का शव रविवार की सुबह एक कूएं से बरामद किया गया. पुलिस ने किशोर के ताऊ के बेटे और एक अन्य रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने किशोर की हत्या आपसी रंजिश में किए जाने का दावा किया है.

बताया जाता है कि गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस कई टीमें गठित कर किशोर की सकुशल घर वापसी के लिए प्रयास कर रही थी. शनिवार को शक के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर ही किशोर का शव रविवार को पानी से लबालब भरे एक कुंए से बरामद किया गया.

पुलिस के अनुसार किशोर की 16 अगस्त को ही हत्या कर दी गई थी, लेकिन पुलिस को गुमराह करने के मकसद से 17 अगस्त को पिता को कॉल कर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी. इसलिए इस मामले में अपहरण की धारा भी जोड़ी गई थी. इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी रियाज इकबाल ने कहा कि मृतक के परिवार और आरोपियों के परिवार में बीते काफी समय से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इससे दोनों परिवारों में हमेशा विवाद होता रहता था. आरोपी तेजबली प्रजापति ने योजना बनाकर नाबालिग को पहले कई जगह घूमने ले जाकर भरोसे में ले लिया. आखिरकार 16 अगस्त को हत्या करने से पहले वह नाबालिग को नदी के पास घुमाने ले गया और उसके बाद नाबालिग के हाथ-पैर बांध कर उसे गहरे कुंए में फेंक दिया.

गौरतलब है कि 17 अगस्त को सतना के चोरहटा गांव से 13 साल का नाबालिग घर के बाहर से ही गायब हो गया था. काफी देर तक ढूंढने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो पिता ने अमरपाटन थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने कई टीमें बनाकर किशोर की सकुशल वापसी का भरोसा तो दिलाया था लेकिन रविवार सुबह उसका शव पानी से भरे एक कुएं से बरामद की गई.

सात महीने में चार मासूमों की हत्या

मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सतना जिले में 8 महीनों के दौरान यह चौथा ऐसा मामला है, जहां नाबालिग की इस तरह से हत्या की गई है. इससे पहले चित्रकूट में जुड़वा भाइयों की स्कूल बस से अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी, जिसपर काफी हंगामा हुआ था और कमलनाथ सरकार कटघरे में आ गई थी. अपहर्ता बच्चों को मध्यप्रदेश की सीमा से निकाल कर उत्तर प्रदेश ले जाने में सफल हो गए थे.

Advertisement

नागौद मे भी ऐसा ही एक मामला सामने आया, जब एक नाबालिग बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. अब चोरहटा में सामने आई घटना के बाद कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं.

बीजेपी ने सरकार को घेरा

सतना जिले में किशोर का शव बरामद किए जाने के बाद बीजेपी ने एक बार फिर कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि सतना में मासूम की अपहरण बाद हत्या की घटना हृदय विदारक है. आत्मा हिल गई. पहले भी सतना में दो मासूम भाइयों की अपहरण के बाद हत्या हुई थी, लेकिन सरकार उसके बाद भी नहीं चेती. प्रदेश में कानून-व्यवस्था कहीं नहीं है. सरकार अब तो आंखें खोलो. कितने माता-पिता के बच्चे ऐसे छिनते रहेंगे?

शिवराज ने लिखा है कि क्या आमजन, क्या पत्रकार, क्या पुलिस! सब डरे हुए हैं. अपराधी खुलकर खेल रहे हैं. इंदौर में पत्रकार को चाकू के दम पर लूट लिया गया. चारों तरफ हाहाकार मचा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा कि अपराधियों में कानून का जरा भी भय नहीं रह गया है. कमलनाथ जी मेरा मध्यप्रदेश ऐसा तो नहीं था! आपने प्रदेश को बर्बाद कर दिया.

गोपाल भार्गव ने भी बोला हमला

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी ट्वीट कर लिखा कि श्रेयांश ओर प्रियांश को खोने की घटना को 6 माह भी पूरे नहीं हुए और फिर से सतना के खोवा व्यापारी के 13 वर्षीय बालक का डकैतों ने अपहरण कर 10 लाख फिरौती मांगी है. कांग्रेस सरकार में ही डकैत समस्या सर उठा लेती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement