scorecardresearch
 

संपत्ति का विवाद या वीडियो से ब्लैकमेलिंग? महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड की कई एंगल से जांच

महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच लगातार की जा रही है. इस बीच कई नए खुलासे भी हो रहे हैं, फिर चाहे वो संपत्ति विवाद का आरोप हो या फिर वीडियो से ब्लैकमेलिंग से जुड़ा मामला हो. पुलिस अब हर एंगल से चीज़ों को खंगाल रही है.

Advertisement
X
महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच जारी (फोटो: PTI)
महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच जारी (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच जारी
  • अलग-अलग एंगल से की जा रही जांच
  • संपत्ति विवाद, ब्लैकमेलिंग की बात आई सामने

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत की गुत्थी सुलझाने की लगातार कोशिश हो रही है. शुरुआती जांच में भले ही ये आत्महत्या का मामला लग रहा हो, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) अभी भी सभी एंगल से जांच कर रही है. नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में अब संपत्ति का विवाद होने की भी बात सामने आई है, जबकि एक वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किए जाने का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. 

आनंद गिरि ने लगाया संपत्ति के विवाद का आरोप

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद पुलिस को उनके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था, इस नोट में शिष्य आनंद गिरि द्वारा मानसिक प्रताड़ना दिए जाने का आरोप लगा है. आनंद गिरि के साथ लंबे वक्त से विवाद चल रहा था, पुलिस ने अभी आनंद गिरि को हिरासत में ले लिया है. 

हालांकि, हिरासत में लिए जाने से पहले आनंद गिरि ने आरोप लगाया था कि नरेंद्र गिरि आत्महत्या नहीं कर सकते हैं, बल्कि ये एक हत्या है. आनंद गिरि का आरोप है कि ये इसलिए किया जा रहा है, ताकि संपत्ति को हड़पा जा सके. इन्हीं लोगों ने उनका नरेंद्र गिरि के साथ विवाद करवाया था. 

आनंद गिरि ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि एक साल से कोशिशें हो रही थीं कि उन्हें महंत नरेंद्र गिरि से दूर कर दिया जाए. लेकिन मैं 1200 किमी. दूर बैठे हुए कैसे किसी को आत्महत्या के लिए उकसा सकता हूं. आनंद गिरि ने कहा कि वह इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं, जो मठ का पूरा इतिहास जानते हैं. इसलिए मुझे फंसाकर संपत्ति पर कब्जा करने की पूरी कोशिश की जा रही है. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें-- मठ की संपत्ति पर विवाद से लेकर ऑस्ट्रेलिया में छेड़छाड़ तक.... आनंद गिरि का विवादों से है पुराना नाता!

ब्लैकमेलिंग की बात आई सामने

महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच पुलिस करने में जुटी हुई है, इस बीच अलग-अलग जो बातें सामने आई हैं उनमें वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग को लेकर खुलासा है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि महंत नरेंद्र गिरि को एक वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया जा रहा था. 

ब्लैकमेलिंग के इस खेल में समाजवादी पार्टी की सरकार में दर्जाप्राप्त राज्य मंत्री रहे व्यक्ति का नाम शामिल है. ये व्यक्ति आनंद गिरि का करीबी रहा है, साथ ही नरेंद्र गिरि से भी मठ में कई बार मुलाकात कर चुका है. पुलिस को फोन कॉल के डाटा के जरिए इसकी जानकारी मिली और अब उसी आधार पर जांच को आगे भी बढ़ाया जा रहा है. 

गौरतलब है कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. धारा 306 की तहत केस दर्ज किया गया है, एफआईआर में भी आनंद गिरि का नाम है. आनंद गिरि के अलावा प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर के दो पुजारियों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनका ज़िक्र सुसाइड नोट में था. 

Advertisement

 

  • क्या महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए?

Advertisement
Advertisement