scorecardresearch
 

फिल्मी चेज के बाद रिश्वत मामले में पुलिस इंस्पेक्टर को ACB ने किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड में एंटी करप्शन ब्यूरो ने पुलिस मुख्यालय में कार्यरत क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर भानुदास जाधव को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन ब्यूरो ने जाधव को सात लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

  • महाराष्ट्र में रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा गया पुलिस इंस्पेक्टर
  • धोखाधड़ी के मामले को दबाने के लिए मांगे थे 10 लाख रुपये

महाराष्ट्र के पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पुलिस मुख्यालय में कार्यरत क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर भानुदास जाधव को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन ब्यूरो ने जाधव को सात लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है.

मामले में शिकायतकर्ता का आरोप है कि क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर भानुदास जाधव ने एक धोखाधड़ी के मामले को दबाने के लिए शिकायतकर्ता से दस लाख रुपये की मांग की थी. बाद में सौदा सात लाख रुपये में तय हो गया. हालांकि इसके बाद का मामला पूरी तरह से फिल्मी स्टाइल में बदल गया.

एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इसके तहत ACB के एक कॉन्स्टेबल और एक डीसीपी को तीन लाख रुपये के साथ पुणे के पास चाकन इलाके में पैसे देने भेजा गया.

Advertisement

क्या था घटनाक्रम?

एसीबी के पुलिस अधीक्षक राजेश बनसोडे के मुताबिक सबसे पहले कॉन्स्टेबल पैसे देने गया. जिसे एक कार से दूसरी कार में बैठने के लिए कहा गया. कुछ देर जब कार सड़क पर दौड़ती रही तो उसको कार बदलने का मैसेज मिला. ACB का कॉन्स्टेबल एक कार से दूसरी कार में सवार हो गया लेकिन पैसे लेने वाला शख्स किसी और कार में था.

इसके बाद कुछ दूरी तक जाने के बाद फिर मैसेज मिला कि अब एक दूसरी कार में बैठना होगा. हालांकि जब कॉन्स्टेबल ने एक बार फिर कार बदली तो इस कार में पैसे लेने के लिए आया शख्स मौजूद था. हालांकि जब कॉन्स्टेबल ने पैसा दिया तो पैसे लेने आए शख्स को भनक लग गई और वो कार से उतरकर भागने की कोशिश करने लगा.

हालांकि इस दौरान ACB के डीएसपी एक कार में कॉन्स्टेबल को फॉलो कर रहे थे और जैसे ही उन्होंने देखा कि पैसे लेने आया शख्स कार का दरवाजा खोलकर भागने वाला है तो उसी वक्त डीसीपी ने कार के दरवाजे से उस आरोपी को पकड़ लिया लेकिन पैसे लेने आए शख्स ने कार की स्पीड बढ़ा दी. इस दौरान डीसीपी ने आरोपी को पकड़े रखा था और उनके हाथ में चोट भी आ गई थी और खून भी बहने लगा.

Advertisement

हालांकि बाद में ACB की कार ने आरोपी की कार के सामने अपनी कार रोकी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अब ताजा मामले में भानुदास जाधव पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि भानुदास जाधव पर एनडीपीएस कानून की तहत पहले से एक मामला दर्ज है, जब वे मुंबई में पोस्टेड थे तब ये मामला उन पर हुआ था.

Advertisement
Advertisement