सरकारी कर्जमाफी के दावों के बीच महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिवार का दावा है कि वह बैंक का कर्ज नहीं चुका पा रहा था. इसी बात से परेशान होकर उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया.
घटना शुक्रवार की है. अहमदनगर के पुलिस उपाधीक्षक सुदर्शन मुंधे ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 48 वर्षीय लक्ष्मण सिंह परदेशी ने बृहस्पतिवार की रात करजात तहसील में राजपूतवाड़ी गांव में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो मृतक के पुत्र राजेंद्र ने बताया कि उनके पिता ने कोऑपरेटिव बैंक से कर्ज लिया था. लेकिन फसल ना होने की वजह से वो इसे चुका नहीं पा रहे थे. सूखे की मौजूदा स्थिति से वह तनाव में थे. इसलिए परदेशी ने जान दे दी.
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक किसान के परिवार में उनकी पत्नी, बेटी और एक बेटा है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.