महाराष्ट्र में काले हिरण के शिकार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मराठवाड़ा में काले हिरण के शिकार के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मामला औरंगाबाद जिले के वैजापूर जंगल क्षेत्र का है. यहां जंगल में काले हिरण पाए जाते हैं. वहीं काले हिरण का शिकार करने के मामले में दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया. इन लोगों को काले कारण का शिकार करने के बाद उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब ये लोग काले हिरण को काट रहे थे. पकड़े गए दोनों लोगों की उम्र लगभग 27 साल के करीब है.
इस मामले की पुष्टि वैजापुर जंगल के वन रक्षक ने की है. उन्होंने बताया कि दो लोगों को काले हिरण के शिकार मामले में रंगे हाथों पकड़ा गया है. ये लोग हिरण को काट रहे थे, उस दौरान इन लोगों को पकड़ा गया. फिलहाल हिरण का मृत शरीर, शिकार के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार, हिरण काटने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे औजार भी जब्त किए गए हैं.
इस मामले में पकड़े गए दोनों लोगों को गंगापुर अदालत में पेश किया जाएगा, जहां दोनो की पुलिस कस्टडी की मांग की जाने वाली है.