महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता महादेव शेलार ने अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उन्होंने लंबी बीमारी से तंग आकर खुदकुशी करने की बात कही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच चल रही है.
शेलार मुंबई के एलबीएस रोड इलाके के बिल्वा कुंज रहते थे. महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता और वकील महादेव शेलार ने शनिवार दोपहर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. परिजनों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पहुंची और उनके शव को अस्पताल ले जाया गया.
अस्पताल में महादेव को डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में महादेव ने लिखा है कि वे अपनी लंबी बीमारी से तंग आ चुके थे. इसलिए वे सुसाइड कर रहे हैं.
हालांकि पुलिस अपने स्तर पर इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.