महाराष्ट्र के जालना जिले के भोकर्दन के करीब छोटे से गांव तलेगांववाडी के तालाब में डूबने से पांच लड़कियों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, तालाब के किनारे 6 लड़कियां खेलने गई थीं. खेलते-खेलते 5 लड़कियां पानी में डूब गईं और एक लड़की जो बच गई थी उसने गांव में जाकर अपने घर वालों को घटना के बारे में बताया. इसके बाद गांव के सभी लोग इन बच्चियों को पानी से निकालने के लिए मौके पर पहुंचे और कोशिश करने लगे. डूबने वाली सभी लड़कियों की उम्र 7 साल से कम थी.
दिल्ली: सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर कल से होगा शुरू, ITBP ने संभाली कमान
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और देर शाम सभी बच्चियों के शव को निकाला गया. हसनाबाद के सरकारी अस्पताल में सभी शवों को भेजा गया. भोकरदन की हसनाबाद पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है.
भारतीय को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कराना चाहता था पाक, अमेरिका ने रोका
डूबने वाली बच्चियां
- आशुबी पठाण -6 वर्ष ,
- नबीबाबी पठाण -6 वर्ष
- अल्फीदाबी पठाण -7 वर्ष ,
- सानिया. बी पठाण -6 वर्ष ,
- शब्बुबी पठाण -5 वर्ष