महाराष्ट्र के वर्धा में एक तरफा प्यार में युवक ने महिला टीचर को आग के हवाले कर दिया. हिंगणघाट तहसील के नंदोरी चौक में आरोपी ने सोमवार को महिला पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया.
इस घटना में महिला झुलस गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल, युवक महिला से प्यार करता था लेकिन महिला उसे नहीं चाहती थी और उसका न चाहना ही परेशानी का सबब बन गया.
Maharashtra: A woman teacher set ablaze by a man in Hinganghat area in Wardha. Police Inspector Satyaveer Bhandivar says, "We are trying to ascertain the motive behind the incident and to nab the accused. She has been taken to a hospital in Nagpur". pic.twitter.com/I3MBEN2gv4
— ANI (@ANI) February 3, 2020
पीड़ित महिला की उम्र 24 साल है. वो पिछले 7 महीने से वुमन कॉलेज में पढ़ा रही थी. इस दौरान युवक ने कई बार लड़की से अपने प्यार का इजहार किया लेकिन पीड़िता के मना करने पर युवक ने उस पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की.
घटना सोमवार सुबह 7 बजे की है. पीड़िता की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद पीड़िता को उप-जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. हालांकि, वहां के डॉक्टर्स ने पीड़िता को नागपुर के ऑरेंज सिटी अस्पताल में भेज दिया.
हिंगणघाट के पुलिस इंस्पेक्टर बंडीवार ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पीड़िता की उम्र 24 है. वो वुमन कॉलेज में पिछले 7 महीने से पढ़ा रही थी. युवक ने कई दफे लड़की को प्यार का इजहार किया लेकिन पीड़िता के हां नहीं करने से युवक ने पीड़िता को जला दिया.
BJP नेता अनंत हेगड़े ने किया महात्मा गांधी का अपमान, स्वतंत्रता संग्राम को बताया ड्रामा
फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.