देशभर में बच्चियों के साथ दुष्कर्म और गैंगरेप की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं. देश के विभिन्न राज्यों से हर दिन नया मामला सामने आता है. अब महाराष्ट्र के मुंबई से नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बीते 10 जून को मुंबई के कफ परेड इलाके में 13 साल की बच्ची के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.
पड़ोस के तीन युवकों ने गैंगरेप की इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आईपीसी और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है. साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है.
Maharashtra: 13-year-old girl gang-raped in Cuffe Parade, Mumbai allegedly by 3 of her neighbors on 10th June. Case registered under relevant sections of the IPC and POCSO act. Accused absconding.
— ANI (@ANI) June 14, 2019
पुलिस के मुताबिक जब लड़की कूड़ा फेंकने के लिए घर से बाहर गई तो पड़ोस में रहने वाले 3 लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके साथ गैंगरेप किया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए.
मुंबई पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (3), धारा 376 (डी) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.