सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल करना कितना घातक साबित हो सकता है, इसका उदाहरण महाराष्ट्र में देखने को मिला है. जहां मोबाइल ऐप टिक टॉक के लिए वीडियो शूट करने के दौरान बंदूक की गोली चलने से एक लड़के की मौत हो गई.
मामला महाराष्ट्र के शिरडी का है. जहां एक 17 साल के लड़के प्रतीक वाडेकर की टिक टॉक का वीडियो बनाते वक्त मौत हो गई. शिरडी में पवन धाम होटल में लड़के टिक टॉक के लिए वीडियो बना रहे थे. इसी दौरान अचानक से बंदूक का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई. गोली सीधे प्रतीक को लगी और उसकी मौत हो गई.
Maharashtra: Prateek Vadekar, a 17-year-old boy, died after accidentally pressing the trigger of a country-made pistol while making a clip for a video making mobile app Tik Tok at Pawan Dham Hotel in Shirdi. pic.twitter.com/0UQpf9FEdZ
— ANI (@ANI) June 14, 2019
इस मामले को लेकर शिरडी पुलिस ने बताया टिक टॉक के लिए वीडियो बनाते वक्त देसी पिस्तौल से गोली चलने के कारण लड़के की मौत हो गई. इस मामले को लेकर केस भी दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
वहीं पीड़ित के दोस्त और मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि युवक के पास अवैध हथियार कहां से आया.Shirdi Police: Case filed; investigation on. We request parents to prevent their children from using apps like Tik Tok. The main accused, the friend of the victim has been interrogated. Probe for illegal weapon possession is on. (13.06.2019) #Maharashtra pic.twitter.com/7GoJqJe9G6
— ANI (@ANI) June 14, 2019