scorecardresearch
 

दलित युवक को प्यार की सजा, जाति के नाम पर लड़की के घरवालों ने कर दी हत्या

महाराष्ट्र के पुणे में एक 20 वर्षीय दलित युवक को प्यार करने की सजा दी गई. लड़की के घरवालों ने युवक को उसकी जाति की वजह से मौत के घाट उतार दिया. आरोपियों ने युवक को सरिया और पत्थरों से मार डाला.

Advertisement
X
20 वर्षीय युवक की हुई हत्या (फाइल फोटो)
20 वर्षीय युवक की हुई हत्या (फाइल फोटो)

Advertisement

  • पुणे में फिर आया ऑनर किलिंग का केस
  • लड़की के घरवालों को नहीं पसंद था रिश्ता
  • लड़के को पत्थर-लोहे की छड़ों से पीटा

महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड इलाके में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है. एक 20 वर्षीय युवक ने मौत से पहले दर्ज कराए गए बयान में अपने साथ हुई क्रूरता की कहानी बताई. युवक का नाम विराज जगतप है. उसने अपने परिजनों से कहा कि जब वह बाइक चला रहा था तभी एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे टक्कर मार दी.

उसकी प्रेमिका के रिश्तेदार उसके पीछे दौड़े और उसे पकड़ने की कोशिश की. इससे पहले वह मदद मांग पाता, आरोपियों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया और नृशंसता से उसे पत्थर मारकर घायल कर दिया.

पिंपरी चिंचवड पुलिस ने पूरे मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृत युवक विराज जगतप ने युवकों के नाम बताए हैं. आरोपियों में से चार बालिग हैं, वहीं 2 नाबालिग हैं. उन्हें चिल्ड्रेन रिमांड होम में भेजा गया है.

Advertisement

सभी छह आरोपियों की गिरफ्तारी आईपीसी की धारा 302, 143, 147, 148 और 149 के तहत हुई है. आरोपियों पर एसटी/एससी एक्ट 1989 के तहत भी कार्रवाई हुई है.

दिल्ली में हॉरर किलिंग, बेटी की हत्या कर शव 80 किमी दूर नहर में बहा दिया

मृतक के भाई सागर जगतप ने कहा, '7 जून की रात 9 बजे विराज को लड़की के घरवालों की ओर से फोन आया. उसे लड़की के घरवालों ने फोन पर घर आने को कहा, वे उनके प्रेम संबंध के बारे में कुछ पूछना चाहते थे. जब वह उनके घर पहुंचा तो लड़की के परिजन उसे गाली देने लगे. नीचि जाति का बताने जैसे अपमानजनक शब्द कहे गए. विराज ने उनका घर छोड़ दिया. जैसे ही उनके घर से वह बाहर निकला, उस पर लोहे की छड़ और पत्थरों से हमला किया गया.'

एसीपी श्रीधर जाधव ने कहा, 'एफआईआर दर्ज कर ली है. लड़की के पिता जगदीश काते ने विराज के मुंह पर थूक दिया जब पीड़ित युवक घायल अवस्था में पड़ा था. विराज अपनी जान बचाने की मिन्नत मांग रहा था. जगदीश मुरलीधर काते ने जरा भी दया नहीं दिखाई. उसने विराज पर चिल्लाते हुए कहा कि तुम नीची जाति से ताल्लुक रखते हो कैसे तुम रिश्ता रख सकते हो.'

Advertisement

हॉरर किलिंग: बहन के प्रेमी को 36 बार चाकू से गोदा, फिर काट दिया गला!

आरोपी ने कहा, 'तुम महार मांग समुदाय से ताल्लुक रखते हो. तुम्हारा कोई स्तर नहीं है. तुम कैसे मेरी बेटी से ताल्लुक रख सकते हो.' यह दर्दनाक हत्या पुणे में हुई है जो सबसे शिक्षित शहरों में से एक है.

Advertisement
Advertisement