पुणे में महाराष्ट्र पुलिस के आईआरबी फोर्स के एक जवान ने दो जगहों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. पहले उसने एक चौराहे पर जाकर गोलीबारी की और फिर एक बाजार में जाकर गोलियां चलाई. इस घटना के पीछे सट्टे के पैसे का विवाद निकलकर सामने आ रहा है.
दिल दहला देने वाली यह वारदात पुणे की दौंड तहसील की है. स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर 2 बजे के करीब अचानक आईआरबी का एक जवान नगर-मोरी चौराहा पर पहुंचा और फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें गोली लगने से मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई.
इसके 10 से 15 मिनट बाद ही वो सिरफिरा जवान बोरावके नगर में जा पहुंचा और वहां भी गोलीबारी कर दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.
प्राथमिक जानकारी के अनुसार सारा विवाद सट्टे के पैसे लेकर था. जिसके चलते आईआरबीएफ के जवान ने इस कांड को अंजाम दे डाला. घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया. अभी स्थानीय पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.