scorecardresearch
 

पत्नी पर था अवैध संबंध का शक, 26 बार चाकू मारकर किया मर्डर

Husband wife illegal relationship doubt आरोपी अपनी पत्नी के ऑफिस जा पहुंचा और दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. तभी कुमार भोईर ने चाकू निकाला और वीणा पर चाकू से हमला कर दिया. उसने एक के बाद एक 26 बार उसे चाकू मारे.

Advertisement
X
वारदात के बाद आरोपी पति ने थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया (फोटो- आजतक)
वारदात के बाद आरोपी पति ने थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया (फोटो- आजतक)

Advertisement

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी को चाकू मारकर बेरहमी से मार डाला. वारदात के वक्त उसकी पत्नी अपने ऑफिस में काम कर रही थी. पति चाकू लेकर उसके ऑफिस में पहुंचा और पत्नी पर एक बाद एक 26 वार कर डाले. पत्नी लहूलुहान होकर फर्श पर गिर पड़ी. हर तरफ खून फैल गया. कुछ ही पल में महिला ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. आरोपी पति ने कत्ल के बाद आत्मसमर्पण कर दिया.

वारदात ठाणे के भायदंर इलाके की है. पुलिस के मुताबिक कुमार भोईर की शादी 12 साल पहले वीणा के साथ हुई थी. कुछ वर्ष सब ठीक रहा लेकिन बाद में पति को अपनी पत्नी पर शक होने लगा कि उसके किसी शख्स के साथ अवैध संबंध हो गए हैं. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होने लगे. बाद में नौबत मारपीट तक आ गई.

Advertisement

नए साल के पहले सप्ताह में वीणा ने परेशान होकर पति का घर छोड़ दिया. जब पति की शिकायत पर पुलिस ने वीणा को तलाश कर लिया तो उसने पुलिस को बताया था कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती. वीणा एक सीए फर्म में काम करती थी. उसका पति वहीं जा पहुंचा और दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. तभी कुमार भोईर ने चाकू निकाला और वीणा पर चाकू से हमला कर दिया. उसने एक के बाद एक 26 बार उसे चाकू मारे.

कुछ देर बाद ही वीणा की मौत हो गई. आरोपी कुमार भोईर वहां से भागकर थाने पहुंचा और थाने जाकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी पुलिस ने उसके पास से बरामद कर लिया. आरोपी पुलिस को बताया कि वह वीणा को घर ले जाना चाहता था. लेकिन उसने मना कर दिया तो उसने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
Advertisement