scorecardresearch
 

12 साल पहले ठाणे में किया मर्डर, पुलिस ने भिंड से किया गिरफ्तार

राजकुमार राजावत नामक एक आरोपी ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर 2007 में 27 वर्षीय शैलेंद्र सिंह और दानसिंह शेखावत की हत्या कर दी थी. लेकिन हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे.

Advertisement
X
पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है (सांकेतिक तस्वीर)
पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement

महाराष्ट्र में ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 12 साल बाद एक हत्या के मामले में गिरफ्तारी की है. पुलिस ने हत्याकांड के एक आरोपी को 12 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मामले के तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है.

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त दीपक देवराज ने बताया कि राजकुमार राजावत नामक एक आरोपी ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर 2007 में 27 वर्षीय शैलेंद्र सिंह और दानसिंह शेखावत की हत्या कर दी थी. लेकिन हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे. उनका कोई सुराग नहीं लग पाया था.

डिप्टी कमिश्नर दीपक देवराज के मुताबिक, अपराध शाखा की टीम को इस महीने की शुरूआत में पता चला कि एक आरोपी राजकुमार राजावत मध्य प्रदेश के भिंड जिले में अपने गृह नगर मेहन्दवा में रह रहा है.

Advertisement

इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम भिंड जा पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से 15 अप्रैल को दबिश देकर राजकुमार राजावत को गिरफ्तार कर लिया. क्राइम ब्रांच का मानना है कि 12 साल पुराने हत्या के इस मामले में अब जल्द ही अन्य आरोपी भी पकड़े जाएंगे. उनकी तलाश जारी है.

Advertisement
Advertisement