महाराष्ट्र के ठाणे में तीन तलाक का मामला सामने आया है. मुस्लिम महिला ने तीन तलाक देने पर अपने पति के खिलाफ मुंबरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने फोन और व्हाट्सऐप पर तीन तलाक दिया. पुलिस ने मुस्लिम महिला एक्ट (विवाह अधिकार संरक्षण) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
तीन तलाक में केस दर्ज होने का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले उत्तराखंड से तीन तलाक का एक मामला सामने आया था. यहां एक महिला को उसके पति ने 31 जुलाई को तीन तलाक दे दिया था. मामले में देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कहा था कि संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं अब आगे की जांच की जाएगी.
Thane,Maharashtra:Woman registered complaint against her husband at Mumbra police station yesterday after he allegedly gave her Triple Talaq verbally on phone as well as on message in WhatsApp. Police say, "case registered under Muslim Women(Protection of Rights on Marriage) Act" pic.twitter.com/gzr8fm1esX
— ANI (@ANI) August 3, 2019
तीन तलाक कानून बनने के बाद सबसे पहले हरियाणा में FIR दर्ज हुई थी. मेवात के नूंह की रहने वाली साजिदा ने अपने पति सलाहुद्दीन के खिलाफ दि मुस्लिम विमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट एंड मैरिज एक्ट 2019 के तहत मामला दर्ज कराया था. महिला का आरोप था कि उसने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में प्रताड़ना की शिकायत की थी. इससे नाराज होकर पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया. बता दें तीन तलाक अब भारत में अपराध है. तीन तलाक बिल में तीन तलाक को गैर कानूनी बनाते हुए 3 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान शामिल है.