इन दिनों लोग जरा-जरा सी बात पर एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं. यहां तक कि कत्ल भी कर देते हैं. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है. जहां चाय पीते समय धक्का लगने पर एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
मामला पुणे के बामेर इलाके का है. इंदिरा नगर निवासी अफसर खान (20) और उसका दोस्त सलीम सैय्यद सकाल नगर बस स्टॉप के नजदीक एक दुकान पर चाय पी रहे थे. उसी दौरान इन दोनों के बगल में खड़े एक शख्स को जरा सा धक्का लग गया. उस शख्स से दोनों की कहासुनी हो गई.
बात बढ़ते बढ़ते बड़े विवाद में तब्दील हो गई. इसी दौरान गुस्साए आरोपी शख्स ने धारदार हथियार से अफसर और सलीम पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया. जिसके बाद अफसर खान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सलीम गंभीर रूप से घायल हो गया. आस-पास मौजूद लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस के मुताबिक, अफसर खान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि घायल सलीम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तालश में जुट गई है.