उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक आतिशबाजी के गोदाम में विस्फोट हो गया. इस हादसे से गोदाम के साथ बना एक मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया. विस्फोट की वजह से एक नाबालिग लड़की समेत चार लोग घायल हो गए.
जिले ग्राम विजयपुर में लाइसेंसधारी भगवानदास भुर्जी का आतिशबाजी का गोदाम है. इसी के साथ उसका घर भी बना हुआ है. दीवाली का त्यौहार आने की वजह से गोदाम में काफी मात्रा में पटाखे रखे हुए थे. गुरुवार को अचानक गोदाम में विस्फोट हो गया. बताया जा रहा है कि परिवार के लोग देसी आतिशबाजी बना रहे थे, तभी बारूद में विस्फोट हो गया.
जिसकी वजह से गोदाम के साथ ही भगवानदास का घर भी ध्वस्त हो गया. दोनों जगह आग लग गई. मकान के गिरने की वजह से भगवानदास के परिवार की नाबालिग लड़की गौरी समेत रविता, मान सिंह और मोनू गंभीर रूप से घायल हो गए. धमाके की आवाज और आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. गोदाम गांव के बाहर होने से एक बड़ा हादसा टल गया. नहीं तो कई मकान इसकी चपेट में आ सकते थे. गांव वालों की मानें तो कारखाने में अग्निशमन यंत्रों की कमी थी. हादसे के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.