यूपी के आजमगढ़ में एक ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से गुस्साए लोगों ने हजारों की संख्या में थाने पर हमला बोल दिया. वहां तोड़फोड़ करते हुए जमकर आगजनी की गई. घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. इस मामले में चार लोगों खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, महाराजगंज थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव में ग्राम प्रधान सिंहासन यादव की चुनावी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने थाने को फूंक दिया. इस आगजनी में थाने में रखे हथियार, रिकॉर्ड, वाहन, घर, कम्प्यूटर और फर्नीचर आदि जलकर राख हो गए. घटना की सूचना मिलते ही आलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. किसी तरह मामला शांत कराया गया.
पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है. प्रधान की हत्या के जुर्म में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली जा रही है. इसके साथ मामले की जांच करते हुए उन लोगों की पहचान की जा रही है, जिन लोगों ने उपद्रव मचाते हुए थाने को आग के हवाले किया है.