मेरठ के टीपी नगर में 13 अगस्त की शाम को फौजी की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी छविंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में तीन नामजद आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. कई आरोपी अभी फरार हैं. इनकी तलाश में पुलिस दबिश डाल रही है. घटना के बाद से पीड़ित लड़की के परिवार में दहशत का माहौल है.
सोमवार को इस मामले में मृतक फौजी के परिजनों और सर्व समाज के लोगों ने मेरठ कमिश्नरी पर धरना प्रदर्शन करते हुए हत्यारोपियों को फांसी की सजा और मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है. इसके अलावा पीड़ितों के परिवार को सुरक्षा और मृतक फौजी को शहीद का दर्जा दिए जाने की भी मांग की गई है.
लोगों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने और लीपापोती का आरोप लगाया है. पुलिस के रवैया पर रोष जताते हुए लोगों ने कहा कि मेरठ में अब अपराधी बेखौफ हैं. यदि पुलिस ने सही तरह से कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन होगा. इस मामले में फरार चल रहे सभी आरोपियों को गिरफ्तारी कर उन पर एनएसए लगाया जाए.
कार्यवाहक एसएसपी एम एम बेग कहा कि इस मामले में मुख्य आरोपी सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. बचे हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सभी पर सख्त धाराओं पर केस दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही पीड़ितों के परिजनों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी.