scorecardresearch
 

यूपीः दुकानदार पर बरपा खाकी का कहर, वारदात कैमरे में कैद

यूपी के मैनपुरी में थाना करहल में तैनात एसएसआई सियाराम गौतम को निलंबित कर दिया गया है. यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर गौतम को मामूली विवाद में दबंगई दिखाना भारी पड़ गया. हुआ यूं कि गौतम को पिता-पुत्र के घरेलू विवाद की शिकायत मिली थी. इसी सिलसिले में 18 जुलाई को गौतम कुछ पुलिसकर्मियों के साथ अनिल कुमार की जूलरी की दुकान मे जा धमके.

Advertisement
X
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है

Advertisement

यूपी के मैनपुरी में थाना करहल में तैनात एसएसआई सियाराम गौतम को निलंबित कर दिया गया है. यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर गौतम को मामूली विवाद में दबंगई दिखाना भारी पड़ गया. हुआ यूं कि गौतम को पिता-पुत्र के घरेलू विवाद की शिकायत मिली थी. इसी सिलसिले में 18 जुलाई को गौतम कुछ पुलिसकर्मियों के साथ अनिल कुमार की जूलरी की दुकान मे जा धमके.

सब इंस्पेक्टर गौतम ने करहल की मेन मार्केट मे स्थित दुकान में पहुंचते ही दुकानदार अनिल कुमार से अपराधियों जैसा बर्ताव शुरू कर दिया. अनिल कुमार उस वक्त बनियान में ही काम कर रहे थे. अनिल कुमार को संभलने का भी मौका नहीं दिया गया. अनिल कुमार की ओर से कहा जाता रहा कि वो शर्ट तो पहन लें, तिजोरी बंद कर दे, लेकिन एक नहीं सुनी गई.

Advertisement

अनिल को घसीटते हुए काउंटर के पीछे से उठाने के साथ मारपीट की गई. ये सारी घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आरोप है कि अनिल कुमार को थाने में ले जाकर भी पीटा गया. अनिल कुमार ने पुलिस पर लूटपाट का आरोप भी लगाया.

बताया जा रहा है किअनिल कुमार का घरेलू बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है. उनके पिता ने इस संबंध में थाना पुलिस को एक प्रार्थनापत्र दिया था. मीडिया की ओर से इस घटना पर सवाल किए जाने पर एसएसआई गौतम की बौखलाहट साफ दिखाई दी.

मैनपुरी के एडिशनल एसपी ओम प्रकाश सिंह के मुताबिक पिता-पुत्र के विवाद में करहल पुलिस जूलर्स की दुकान पर गई थी, वहीं दुकानदार के साथ अभद्रता की गई. प्रारंभिक जांच में एसएसआई सियाराम गौतम को दोषी पाए जाने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement