उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक नामी स्कूल में अचानक झूला टूटकर दो बच्चों के ऊपर गिर गया. हादसे में घायल दोनों बच्चों की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. स्कूल में पढ़ने वाले दूसरे बच्चे भी इस घटना के बाद दहशत में आ गए हैं. बहराइच के सिटी कोतवाली थाने में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज हो गया है.
घटना शहर के सिटी मांटेसरी स्कूल की है. यहां बुधवार को दो बच्चे स्कूल में झूला झूल रहे थे. इस दौरान ही अचानक झूला टूटकर उनके ऊपर गिर गया. हादसे का बाद झूला हटाकर बच्चों को बाहर निकाला गया. दोनों बच्चों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन दूसरे बच्चे ने भी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
मृतक बच्चों के शव को को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बहराइच की सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति राय ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों की जांच की जाएगी और यह भी रिपोर्ट लेंगे कि कितने स्कूलों में असुरक्षित झूले हैं. साथ ही बसों की जांच भी कराई जाएगी. हम इस विषय पर नोटिस भी देंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे.
बता दें कि स्कूलों के अलावा मेले में लगाए जाने वाले झूलों के टूटने की घटनाएं भी सामने आती रही हैं. 1 अक्टूबर 2022 को ही उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में हैरान करने वाली घटना सामने आई थी. यहां देर शाम को ब्रेक डांस वाला झूले का कप (Break Dance cup) टूटने से चार लोग घायल हो गए थे. सभी घायल एक ही परिवार के थे, जिनमें 3 बच्चे और एक महिला शामिल थीं.
ऐसा ही एक हादसा पंजाब के मोहाली में भी सामने आया था. यहां 5 सितंबर को फेज 8 में एक झूला अचानक हवा में टूट गया था और करीब 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया था. झूले में करीब 50 लोग बैठे थे. घटना में करीब 10 लोग घायल हो गए थे.